अंबेडकरनगर। 24 मार्च, 2023
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन जारी है। अब तक क्षेत्र के 138 लोगों का सफल आपरेशन किया गया है। मोतियाबिंद के आपरेशन के बाद मरीजों में मुफ्त में चश्मा व दवाइयों का वितरण किया जा रहा है।
सीएचसी बसखारी के अधीक्षक डा. मारकण्डेय प्रसाद ने बताया कि जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन डा. पंकज व डा. सरिता गुप्ता के तरफ से ही मोतियाबिंद के शिकार मरीजां का आपरेशन किया जा रहा है। निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन अगले कुछ दिनों तक और जारी रहेगा। इस शिविर में नेत्र परीक्षण अधिकारी बसखारी रामप्रीत, नेत्र परीक्षण अधिकारी टांडा अब्दुल लतीफ, नेत्र परीक्षण अधिकारी जहांगीरगंज अमित वर्मा, नेत्र परीक्षण अधिकारी जलालपुर तहजीब हैदर, नेत्र परीक्षण अधिकारी अकबरपुर बाबूराम व रणधीर यादव समेत अन्य स्टाफ/कर्मचारी लगे हुए हैं।
