अंबेडकरनगर। 20 सितंबर, 2023
किछौछा दरगाह में बुजुर्ग रियाज अहमद की 38 वीं बरसी मनायी गयी। इस मौके पर बुजुर्ग रियाज अहमद के जानशीन फैजान खां के संयोजकत्व में विशेष जलसे का आयोजन किया गया। जलसे के समापन के दौरान सलातो-सलाम पेश किया गया और आखिर में खास दुआएं भी मांगी गई।
हाफिज व कारी सुलेमान अशरफी के कुरआन पाक की तिलावत से जलसे का आगाज हुआ। मौलाना अब्दुल खालिद अशरफी की अध्यक्षता में हुए जलसे का संचालन शैखुल हदीस मौलाना कमर आलम अशरफी ने किया। मुख्य वक्ता सिमना मस्जिद के इमाम मुफ्ती रिजवान अशरफी ने जलसे को संबोधित करते हुए विश्व व मानवता को समर्पित इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर के जन्म दिवस और बारह रबीउल अव्वल त्यौहार के बारे में विस्तार से रोशनी डाला। सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के जीवन पर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर बुजुर्ग रियाज अहमद को खेराजे अकीदत ( श्रद्धांजलि ) पेश किया गया। सभी शायरों व नातखांओं ने नबी की शान में नातिया कलाम व वली की शान में मनकबत पेश कर खूब वाहवाहियां लूटीं। कार्यक्रम में सै. फैजान अहमद चांद, खलीक अशरफ, मौलाना हारून अशरफी, मौलाना जाबिर अशरफी, मौलाना शाहिद रजा, एडवोकेट अब्दुल माबूद, अरशद मियां, एडवोकेट नुरूलऐन, सभासद प्रतिनिधि दस्तगीर अहमद, एडवोकेट दबीर अहमद, सगीर अहमद, मेराज अहमद, निजामिया अरबिया के प्रबंधक मो. आरिफ, मुजाविर सईद अहमद, खुशहाल, तौसिफ अहमद, फिरोज खां समेत अन्य लोग मौजूद रहे।