अम्बेडकर नगर। 26 अक्तूबर, 2021
जलालपुर के पूर्व बसपा विधायक प्रत्याशी एंव जलालपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि क़मर हयात ने 28 को अक्टूबर को जलालपुर में पूरे विधानसभा क्षेत्र से अपने समर्थकों की एक महत्पवूर्ण बैठक बुलाई है। ऐसा माना जा रहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह कोई बड़ा फैसला लेंगे और इसका ऐलान भी करेंगे।
आयोजित होने वाली बैठक में जलालपुर कस्बे के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से खासतौर से मुस्लिम गाँवों से काफी लोगों-समर्थकों के आने की उम्मीद है। क़मर हयात वर्तमान में बसपा के मुस्लिम नेता के तौर पर मंडल में वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। वे पहले भी मंडल कोर्डिनेटर रह चुके हैं। इनकी खास पकड़ सभी धर्म व जाति के लोगों में है। वर्ष 2002 के जलालपुर विधानसभा चुनाव में वे दूसरे नंबर पर रहे। कमर हयात थोड़े ही वोटों से चुनाव हारे थे। वर्तमान में उनकी पत्नी जलालपुर नगर पालिका की चेयरमैन हैं क़मर हयात के मीटिंग बुलाने से क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं हैं।