अंबेडकरनगर। 27 जून, 2022
किछौछा दरगाह में आतंक का पर्याय बने वसूली गैंग के दो सदस्यों को जिलाधिकारी की ओर से जिलाबदर किए जाने के बाद बसखारी पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों के आवास पर डुग्गी पिटवायी है। पुलिस ने डुग्गी पिटवाने के साथ ही दोनों शातिर बदमाश के आवास पर जिलाबदर किए जाने संबंधी डीएम के आदेश की प्रति भी चस्पा किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से दरगाह में हड़कंप मचा रहा।
खास बात यह है कि किछौछा दरगाह में एक वसूली गैंग है। यह वसूली गैंग दरगाह के स्थानीय दुकानदारों से लेकर आने वाले जायरीनों से अवैध वसूली करता है। इस वसूली गैंग के नाते किछौछा दरगाह में बहुत खराब माहौल उत्पन्न हो गया है। पिछले कई दशकों में दरगाह क्षेत्र में पहली बार इतना खराब माहौल है। वर्ष 2021 में वसूली गैंग का प्रमुख सदस्य आफताब पुत्र जैनुद्दीन को जिलाधिकारी ने 6 माह तक के लिए जिला बदर किया था। 6 माह की अवधि बीतने के बाद अभी हाल ही में जिलाबदर अपराधी आफताब दरगाह में लौटा है। इधर, 15 जून को इस वसूली गैंग के सदस्य माजिद पुत्र जकी और नजरू पुत्र तहव्वर निवासीगण दरगाह रसूलपुर को जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने 6 माह के लिए जिलाबदर किया है। खास बात यह है कि जिलाबदर अपराधी माजिद के ऊपर बसखारी थाने में एक -दो नहीं बल्कि 14 मुकदमे दर्ज हैं। शनिवार को जिलाधिकारी के जिलाबदर के आदेश के क्रम में किछौछा पुलिस चौकी इंचार्ज अमरनाथ यादव की अगुवाई में हमराह सिपाही संतोष यादव, कलीमुल्लाह समेत पुलिस टीम की मौजूदगी में दरगाह में डुग्गी पिटवाई गई। पुलिस में दोनों शातिर अपराधियों के आवास पर जिलाधिकारी की ओर से जिलाबदर किए जाने आदेश की प्रति चस्पा किया है और इन अपराधियों के परिजनों से इसका तामिला भी कराया है। उधर, माजिद और नजरू के जिलाबदर होने पर दरगाह वासियों और जायरीनों ने जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन और पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा का आभार प्रकट करते हुए मुक्त करने से उनकी प्रशंसा की है।