अंबेडकरनगर। 11 जुलाई, 2023
किछौछा दरगाह में बाहर से आए जायरीन को दर्शन कराने व चादर चढ़ाने के मामले को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की एक व्यक्ति की निर्ममतापूर्वक पिटाई कर दी। इस मामले में बसखारी थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट करन,े गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने समेत कई संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जाता है कि मोहम्मद नबील पुत्र मोहम्मद मोबीन किछौछा का निवासी है और किछौछा दरगाह में खादिम का काम करता है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक मोहम्मद नबील जब एक जायरीन को लेकर आस्ताने पर चादर चढ़ाने व दर्शन कराने के लिए जा रहा था। उसी समय मुजाहिद और उजैर पुत्रगण जैगम अली निवासी किछौछा ने चादर को छीन लिया और मोहम्मद नबील को दरगाह पर जाने से रोक दिया। इस बीच जायरीन वहां से चला गया। इसके उपरांत मोहम्मद नबील एक दुकान पर जाकर बैठ गया। लाठी-डंडे से लैस होकर मोहम्मद नबील पर धावा बोल दिया गया और बेरहमी से पिटाई की गई। खास बात यह है कि मुजाहिद और उमैर भी दरगाह में खादिमगिरी का काम करते हैं। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित खादिम मोहम्मद नबील की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी गई है।