अंबेडकरनगर। 30 सितंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
9 अक्तूबर को 12 रबीउल अव्वल का बसखारी का जुलूस और इसी दिन बसखारी के विभिन्न पूजा समितियों के पंडालों के कपाट खोले जाने के समय को लेकर बसखारी थाने पर शुक्रवार शाम को सहमति बनी। सहमति बनने पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बसखारी पूजा समिति/रामलीला समिति और अशरफिया सीरत कमेटी बसखारी के पदाधिकारियों को बधाई व शुभकानाएं दीं।
एएसपी श्री राय ने दोनों पक्ष के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्वों को मन साफ करके मिल जुलकर मनाएं। उन्होंने तेज आवाज में डीजे न बजाने के लिए हिदायत दी। खास बात यह है कि प्रत्येक वर्ष 12 रबीउल अव्वल का जुलूस बसखारी में शाम करीब 6 बजे संपन्न होता था। इस साल 9 अक्तूबर के दिन बसखारी में विभिन्न पूजा समितियों की ओर से स्थापित किए जाने वाले दुर्गा प्रतिमाओं के कपाट को एक निश्चित समय सीमा के भीतर आम सहमति से खोले जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच सामंजस्य बिठाना ही प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती थी। तय हुआ कि 12 रबीउल अव्वल का जुलूस दोपहर 1 बजे तक मुख्य सड़क से होकर सज्जादानशीन फखरुद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी के आवास पर पहुंच जाएगा। इसके बाद ही सभी पंडालों के कपाअ खोल दिए जाएंगे। एएसपी, सीओ सिटी, एसओ बसखारी की मौजूदगी में आम सहमति बनाने के लिए खलीक अशरफ, आले मुस्तफा छोटे बाबू, प्रधान आसिफ खान, संरक्षक रामकुमार गुप्त, उद्योग व्यापार मंडल बसखारी अध्यक्ष सत्यम सिंघल, दिनेश गिरी समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बसखारी थाने पर हुई बैठक में सभासद जहीन अब्बास, शायर कुमैल अहमद, गोपाल स्वर्णकार, ताजियादार इनाम हुसैन, लल्लू खादिम, निखिल मोदनवाल, नफीस अशरफ, ओंकार गुप्त, मायाराम सभासद, मुन्ना प्रधान, शहंशाह, एखलाख हुसैन, लल्लन सोनी, फहद अशरफ, अरशद खादिम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।