अंबेडकरनगर। 23 दिसंबर, 2022
बसखारी थाना पुलिस ने एक अधिवक्ता की कार को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त करने के मामले में पिक अप चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने, क्षतिग्रस्त करने, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने समेत कई संज्ञेय धाराओं में नामजद मुुकदमा दर्ज किया है।
राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोखर भीटा निवासी एडवोकेट अजीत कुमार जनपद न्यायालय से अपने घर वापस जा रहे थे। इस बीच, बसखारी बाईपास के पहुंचते ही एक तेज़ रफ़्तार पिक अप ने टक्कर मारा। टक्कर में अधिवक्ता की मारुति कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। पीड़ित अधिवक्ता ने पिक अप ड्राइवर से नाम व पता पूछा तो चालक ने अपना नाम शैलेश पुत्र भागीरथी निवासी बेलापरसा थाना बसखारी बताया। इसके उपरांत चालक ने गालिया देते हुए अधिवक्ता के साथ काफी बदसलूकी की। अंत में पीड़ित अधिवक्ता अजीत कुमार की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने आरोपी पिक अप चालक के खिलाफ कई संज्ञेय धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। एसओ अश्विनी कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके विवेचना की जा रही है।
नोट- खबर में दर्शाया गया चित्र सांकेतिक है।