अंबेडकरनगर। 16 सितंबर, 2023
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बसखारी थाना पुलिस ने एक विकलाग व्यक्ति को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में चार पहिया वाहन चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने, चोट पहुंचाने समेत कई संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जाता है कि बस्ती जनपद के मेहदावल ग्राम निवासी विकलांग राम आसरे पुत्र जिआऊ बसखारी में एक किराए के मकान में रहकर गांव-गांव जाकर गैस चूल्हा व कुकर बनाने का काम करता है। 25 अगस्त की शाम 7ः45 बजे पीड़ित राम आसरे इंदईपुर से बसखारी के तरफ आ रहा था कि इस बीच पटना गांव के पास पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर मुकदमा दर्ज करके घटना के बाबत विवेचना की जा रही है।