अंबेडकरनगर। 15 सितंबर, 2023
जिले की कोतवाली जलालपुर, थाना सम्मनपुर और बसखारी थाना पुलिस के लिए आतंक का पर्याय बना शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बसखारी पुलिस ने इस शातिर अपराधी को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से चोरी के सामान भी बरामद हुआ है। शुक्रवार को बसखारी पुलिस ने उससे सक्षम न्यायालय भेज दिया है।
बरियावन, कोतवाली अकबरपुर निवासी विनोद कुमार गुप्ता की मसड़ा बाजार, बेला परसा रोड पर बर्तन की दुकान है। इस बर्तन की दुकान से 21 अगस्त को दोपहर 2ः30 बजे के करीब गैस सिलेंडर की चोरी कर ली गई थी। इस मामले में पीड़ित विनोद कुमार गुप्ता की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने सुनील कुमार यादव पुत्र राम भजन यादव निवासी मधईपुर जीवत थाना जलालपुर के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से बसखारी पुलिस इस शातिर अपराधी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। शुक्रवार को समय करीब 10. 50 बजे गोलपुर तिराहे पर बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह की अगुआई में एसआई त्रिवेणी सिंह, हेड कांस्टेबल दीपचंद यादव, कांस्टेबल मुकेश यादव की टीम ने रंगे हाथों इसे दबोच लिया। उसके पास से चोरी के गैस सिलेंडर भी बरामद हुए हैं। बसखारी थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शातिर अपराधी सुनील कुमार यादव के खिलाफ जलालपुर थाने में पांच, सम्मनपुर थाने में एक और बसखारी थाने में एक समेत कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। ज्यादातर मुकदमे मारपीट, घर में घुसकर डकैती, बलवा, बलात्कार, हत्या के प्रयास करने, आर्म्स एक्ट समेत तमाम मुकदमे पंजीकृत हैं। इस अपराधी के पकड़े जाने पर बसखारी पुलिस ने राहत की सांस ली है।