टांडा/अंबेडकरनगर, 14 जुलाई, 2023
रक्तदान माह (14 जून से 13 जुलाई) एवं रक्तदान के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर युवान फाउंडेशन एवं युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय मेडिकल कॉलेज के रक्तकोष विभाग में किया गया।
रक्तदान शिविर में संस्थाध्यक्ष एवं यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सभी युवाओं को रक्तदान महादान से जुड़ना चाहिए जिससे आवश्यक जरूरतमंदो की मदद किया जा सके।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 18 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिसमें स्वस्थ पाए गए 17 लोगों ने रक्तदान किया।
’रक्तदानी’
1-अनिल कुमार
2- सत्यम शुक्ला
3- शिव नारायण मौर्य
4- शशिकांत यादव
5- अभिषेक
6- सत्य प्रकाश
7- मो0 आमिल
8- रामचंद्र
9- जगदीश पासवान
10- संतोष
11- पिंटू
12- दीपू विश्वास
13- रजनीश गुप्ता
14- सुधाकर
15- विकास
16- अमर सिंह
17- अतुल सिंह चौहान
इस अवसर पर सभी रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लड बैंक के काउंसलर दीपक नाग, लैब टेक्नीशियन नवीन दीक्षित एवं संदीप उपस्थित रहे।
बताते चलें कि कोरोना संकटकाल से अब तक उक्त दोनों संगठनों द्वारा 500 से अधिक यूनिट का रक्तदान जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में कराया जा चुका है जो अनवरत जारी है। उक्त सामाजिक कार्यों को मान्यता प्रदान करते हुए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021 में विवेकानन्द यूथ अवार्ड (संस्थागत) से विभूषित किया था।