अंबेडकरनगर। 18 सितंबर, 2023
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चेयरमैन को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर इस आउटसोर्सिंग कर्मचारी को तत्काल सेवा मुक्त करने की मांग सभासदों ने की है।
शिवानी गुप्ता नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं। सभासदों का आरोप है कि शिवानी गुप्ता प्रायः कार्यालय की गोपनीयता भंग करती रहती हैं। सभासद जब कार्यक्षेत्र में काम करने के लिए जाते हैं। गोपनीयता भंग होने पर सभासदों को दुश्वारिओ का सामना करना पड़ता है। रामजानकी नगर के सभासद अमन गुप्ता ने बताया कि स्वयं वह और सभासद निरंजन, रामजी, मोनू निषाद, मायाराम, सुभाष निषाद, लालमन समेत आधा दर्जन सभासदों ने पत्र लिखकर अध्यक्ष से निवेदन किया था कि शिवानी गुप्ता पर कार्रवाई की जाए। दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की गई जिससे सभासदों में आक्रोश है।