अंबेडकरनगर। 19 अक्तूबर, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
जिले के बसखारी कस्बे के 15 स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओ का शनिवार देर शाम को हसंवर के मैंदी घाट पर विधि विधान से विसर्जन कर दिया गया। इस दौरान बसखारी से लेकर विसर्जन घाट तक सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।
दोपहर बाद मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान बसखारी में स्थापित आदिशक्ति माता दुर्गा के पूजा अर्चना कर लोगों ने तीन दिनों तक चलने वाले दुर्गापूजा महोत्सव का लुफ्त उठाया। देवी गीत तथा भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए ढोल नगाड़े की धुन पर नाचते थिरकते हुए मां दुर्गा को अंतिम विदाई दी। विसर्जन शोभायात्रा का काफिला बसखारी मुख्य बाजार, पश्चिमी चौराहा ( मुख्य चौक ) बसखारी ब्लॉक समेत अन्य क्षेत्रों से होकर गुजरा। पुनः बसखारी ब्लाक के पास से मूर्तियां वापस होते हुए बसखारी पश्चिमी चौराहा, पूर्वी चौराहा, जहांगीरगंज रोड होते हुए हसंवर के मैंदी घाट के लिए रवाना हुईं। जयकारों के साथ मूर्तियां जब विसर्जन के लिए मैंदी घाट के लिए निकली तो लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा किया और महिलाओं ने आरती उतारी। विसर्जन शोभायात्रा में किछौछा चेयरमैन ओंकार गुप्ता, बसखारी रामलीला समिति के अध्यक्ष राहुल गौड़, संयोजक रामकुमार गुप्त, संरक्षक सत्यम सिंघल, दुर्गा पूजा समिति के संयोजक विकास मोदनवाल, प्रमोद कन्नौजिया, धमेंद्र मद्धेशिया, कुमार वीरेंद्र महाराज, पंकज गुप्ता, विजय सोनकर, रमेश रावत, सुमित अग्रहरि, प्रभाकर पाण्डेय, राकेश यादव, राम प्रकाश त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। उधर, 15 स्थानों के प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निकली शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, सीओ सिटी देवेंद्र कुमार, बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।
इन पूजा समितियों की प्रतिमाएं विसर्जन शोभायात्रा में थीं शामिल :
मां भवानी दुर्गा पूजा समिति जलालपुर रोड, श्री दुर्गा पूजा समिति बस स्टेशन अकबरपुर रोड, मां विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति मेन चौक, नव दुर्गा पूजा समिति व श्री नवज्योति दुर्गा पूजा समिति टांडा रोड, श्री आदिशक्ति दुर्गा पूजा समिति पूर्वी चौराहा, मां कात्यानी दुर्गा पूजा सब्जी मंडी, मां शेरावाली दुर्गा पूजा समिति जलालपुर रोड, श्री बाल दुर्गा पूजा समिति मेन मार्केट श्री दिव्य शक्ति दुर्गा पूजा समिति आजमगढ़ रोड श्री शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति जहांगीरगंज रोड, मां शारदा दुर्गा पूजा समिति मेन मार्केट समेत 15 पूजा समितियों की प्रतिमाएं शामिल थीं।