अंबेडकरनगर। 18 अक्तूबर, 2024
बसखारी रामलीला समिति के अध्यक्ष राहुल गौड़ व संरक्षक सत्यम सिंघल के तरफ से कस्बे में हो रही 15 स्थानों पर दुर्गा पूजा के दौरान बेहतर पुलिसिंग व सुरक्षा व्यवस्था के लिए बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह को अंग वस्त्रम ओढ़ा कर माल्यार्पण करके गर्मजोशी से सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष राहुल गौड़ व संरक्षक सत्यम सिंघल ने बसखारी थाना प्रभारी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
सभी 15 स्थानों की प्रतिमाओं का विसर्जन आज : बसखारी कस्बे में 15 स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं का शनिवार को हंसवर के मैंदी घाट पर विसर्जन होगा। प्रतिमाओं के विसर्जन के मद्देनजर बसखारी कस्बे में शोभायात्रा निकाली जाएगी। रामलीला समिति के अध्यक्ष राहुल गौड़ ने यह जानकारी दी।