अंबेडकरनगर। 15 फरवरी, 2024
उप्र अरबी फारसी बोर्ड के सदस्य/परीक्षा इंचार्ज कमर अली ने गुरुवार को अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में पहुंच कर सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की जियारत की। इस मौके पर उन्होंने मजार मुबारक पर मखमली चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल गुलाब व खुशबू के तौर पर इत्र वगैरह पेश किया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटेलाल के साथ वे दरगाह में आए हुए थे। इसके पूर्व दरगाह स्थित मखदूम अशरफ ओरिएंटल कालेज में उप्र अरबी फारसी बोर्ड के सदस्य कमर अली का टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के जिलाध्यक्ष मौलाना सै. वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां की अगुआई में गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। मखदूम अशरफ ओरिएंटल कालेज में जिले के टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि मौजूदा यूपी की हुकूमत में मदरसों के अध्यापकों की हितों की रक्षा की जाएगी। मुलाकात के दौरान टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के पदाधिकारियों ने उनके समक्ष डीएमओ छोटेलाल की प्रशंसा की। इसके उपरांत वे दरगाह से टांडा कंट्रोल रूम के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर जेनेरल सेक्रेटरी मो. शहबाज आलम समेत अन्य लोग्र मौजूद रहे।