अंबेडकरनगर। 17 नवंबर, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
बसखारी कस्बे में गुरुवार रात में होने वाले ऐतिहासिक भरत मिलाप के मद्देनजर देर शाम तक दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। दर्शनार्थियों की भारी भीड़ और आमद को देखते हुए पुलिस महकमे ने भी सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतेजाम किए हैं।
सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि भरत मिलाप के दौरान एक एसडीएम, दो पुलिस क्षेत्राधिकारी, बेवाना, सम्मनपुर, हंसवर, आलापुर, जहांगीरगंज, मालीपुर, जैतपुर, कटका, महरुआ थाना समेत 13 एसएचओ की तैनाती रहेगी। महिला एसएचओ की भी तैनाती रहेगी। एक प्लाटून पीएसी की तैनाती रहेगी। महिला श्रद्धालुओं की विशेष सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो मजनू पिजड़ा की भी व्यवस्था रहेगी। आलापुर तहसील की फायर बिग्रेड की टीम रहेगी। पुलिस लाइन से पांच निरीक्षक भी तैनात रहेंगे। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 30 उपनिरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
पांच स्थानों पर रहेगा रूट डायवर्जन : बसखारी में भरत मिलाप को देखते हुए एहतियात के तौर पर पांच स्थानों पर रूट डायवर्जन रहेगा। हरैया बाईपास, आजमगढ़ रोड बाईपास, मुजाहिदपुर के पास, गोलपुर किछौछा हंसवर मोड़ समेत पांच स्थानों पर रूट डायवर्जन रहेगा। बसखारी कस्बे में पूरी तरह से बाहर से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस ने किया रूट मार्च : बसखारी में भरत मिलाप के मद्देनजर आमलोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास बहाली के लिए बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने स्थानीय थाना समेत बाहर से आयी पुलिस फोर्स को साथ लेकर विभिन्न स्थानों पर रूट मार्च किया। रूट मार्च के दौरान पुलिस फोर्स के साथ-साथ एंटी रोमियो मजनू पिजड़ा वाहन भी चलता रहा। सुरक्षा के खास इंतेजाम इलाकाई लोगों के जुबान पर खूब चर्चा में रही।