अंबेडकरनगर। 17 अक्तूबर, 2024
बसखारी कस्बे में गुरुवार को 15 स्थानों पर मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं के दर्शन व पूजन जारी है। सुबह से लेकर देर शाम तक बसखारी ब्लाक के लगभग 62 ग्रामसभाओं से लोगों का दर्शन करने का क्रम अनवरत जारी रहा। दुर्गा पूजा महोत्सव के मद्देनजर पूरे बसखारी कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
बसखारी में आजमगढ़ रोड पर स्थापित श्री आदि शक्ति दुर्गा पूजा समिति के तरफ से स्थापित मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं की रामलीला समिति के अध्यक्ष राहुल गौड़ ने क्रमशः धर्मेद्र मद्धेशिया, बब्बल चतुर्वेदी, परशुराम, रंगीलाल, लालमन रवात, सुरेश रावत, अर्जुन अग्रहरि, पवन मद्धेशिया, राजेश तिवारी समेत अपनी पूरी टीम के साथ आरती उतारी व पूजन किया। ठीक इसी तरह बसखारी कस्बे के अन्य 14 स्थानों पर भी देवी दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन व पूजन का कार्यक्रम जारी रहा। पूजा पंडालों में महिलाओं चुनरी व नारियल चढ़ाने के साथ ही अपने विभिन्न मनोकामना-उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रार्थनाएं कीं। खास बात यह है कि बसखारी कस्बे में टांडा रोड, जलालपुर रोड, अकबरपुर रोड, आजमगढ़ रोड, जहांगीरगंज रोड समेत अन्य स्थानों पर आकर्षक झालर वाली लाइट से सजाया गया। पूरे बसखारी कस्बे में दुर्गा पूजा महोत्सव के मेला के मद्देनजर मेलार्थी दुकानें लगीं हुईं हैं। किछौछा नगर पंचायत के अध्यक्ष ओंकार गुप्ता के तरफ से जगह-जगह भक्तों के जलपान के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गईं हैं। ठीक इसी तरह बसखारी कस्बे के कुछ व्यवसायियों के तरफ से भी जलपान व प्रसाद के लिए व्यवस्थाएं की गईं हैं।