अंबेडकरनगर। 16 अक्तूबर, 2024
बसखारी कस्बे में बुधवार को 15 स्थानों पर मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं के कपाट खोल दिए गए। सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों के तरफ से प्रतिमाओं का दर्शन व पूजन का क्रम जारी रहा।
बसखारी में अकबरपुर रोड पर स्थापित दुर्गा पूजा प्रतिमा पंडाल दर्शन के लिए खोल दिया गया। श्री दुर्गा पूजा समिति संयोजक विकास मोदनवाल ने शिवखोड़ी गुफा में स्थापित मां दुर्गा मूर्ति का पूजा अर्चना कर आंख की पट्टी खोली। श्री दुर्गा पूजा समिति बसस्टेशन संचालक प्रमोद कनौजिया ने आरती उतारी। विशुन दयाल सैनी,मनोज, मंटू, अभिषेक, विक्की, दिनेश सोनी, रिंकू समेत अन्य लोगों ने भी आरती उतारी। यहां विकास मोदनवाल के तरफ काफी आकर्षक सजावट की व्यवस्था की गई है। रामलीला समिति बसखारी के अध्यक्ष राहुल गौड़ ने बताया कि 15 अक्तूबर को ही कस्बे के 15 स्थानों पर प्रतिमाओं के कपाट खोले जाने थे। लेकिन मंगलवार साप्ताहिक बंदी के कारण बुधवार को कपाट खोलने का निर्णय लिया गया। उसी क्रम में बसखारी कस्बे में सभी 15 स्थानों पर दर्शन के लिए कपाट खोल दिए गए। विधिवत पूजा अर्चना का कार्यक्रम जारी है।
कल होगा पूर्वाचंल के प्रसिद्ध भरत मिलाप का आयोजन : गुरुवार रात में बसखारी कस्बे में पूर्वांचल के प्रसिद्ध भरत मिलाप का आयोजन होगा। भरत मिलाप के आयोजन के बाबत सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भरत मिलाप के मद्देनजर बसखारी में अकबरपुर तरफ से आने वाले वाहनों और आजमगढ़ के तरफ से आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन रहेगा। शुक्रवार रात में बसखारी कस्बे में जागरण का कार्यक्रम आयोजित होगा।
