अंबेडकरनगर। 05 सितंबर, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
जिले के बसखारी थाना पुलिस ने अपनी लड़की के साथ बलात्कार के मामले में पिता को बुधवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं, दूसरी ओर गैंगरेप के मामले में बिहार के कटिहार जिले के एक किशोर को भी गिरफ्तार करके जेल रवाना कर दिया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय लड़की के साथ उसका कलयुगी पिता प्रायः मारपीट कर उसके साथ दुराचार किया करता था। आखिरकार पीड़ित लड़की ने अपने कलयुगी पिता के खिलाफ बलात्कार समेत अन्य संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया। जिसके क्रम में बसखारी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रामकिशोर रावत, हेड कांस्टेबल दीपचंद यादव, कांस्टेबल क्रमशः मुकेश यादव, कौशिंद सिंह व विनोद यादव समेत पुलिस टीम ने बुधवार को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर मसड़ा मोहनपुर से कलयुगी पिता तनवीर ( 48 वर्ष ) पुत्र शमसुद्दीन गिरफ्तार कर लिया है। उधर, थाना क्षेत्र के एक स्थान पर 18 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया गया। इस मामले में रेप पीड़िता की बहन की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने सामूहिक दुराचार समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जिसके क्रम में बसखारी थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामकिशोर रावत, कांस्टेबल अमित चौरसिया, सौरभ यादव, राजू यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने गैंगरेप का आरोपी 16 वर्षाय किशोर रेहान उर्फ रहमत पुत्र अहद आलम निवासी फत्तेपुर माराडांगी थाना आजमनगर जिला कटिहार ( बिहार ) को मुखबिर की सूचना पर किछौछा चुंगी तिराहे के पास बुधवार सुबह 10.30 बजे घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया है। रेप और गैंगरेप के गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।