अंबेडकरनगर। 12 अप्रैल, 2023
किछौछा दरगाह में रिहायशी इलाके में बीती रात ई-रिक्शा से बैटरी चोरी कर ली गई। पीड़ित ई-रिक्शा चालक ने एक शातिर युवक को नामजद आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए बसखारी थाने में तहरीर दी है।
बताया जाता है कि किछौछा दरगाह निवासी नौशाद अहमद पुत्र मोहम्मद शफी रोज की तरह मंगलवार रात में अपनी ई-रिक्शा को खड़ा किया था। मंगलवार रात 2ः15 बजे उसकी ई-रिक्शा से दरगाह निवासी शातिर युवक निशार पुत्र आशिक अली ह ने बैटरी निकाल लिया है। ई-रिक्शा से बैटरी निकाल लेने का एक वीडियो भी दिन भर बहुत तेजी से वायरल होता रहा। पुलिस के मुताबिक जांच पूरी होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह है कि जिस शातिर युवक ने ई-रिक्शा से बैटरी चुराया है, उसका बसखारी थाने के हल्का सिपाहियों से बहुत ही मधुर संबंध भी हैं। पीड़ित का कहना है कि इस कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही है। पिछले दो वर्षों के दौरान किछौछा दरगाह में अपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। कुछ ऐसे भी तत्व हैं जो बार-बार दरगाह में अपराध करते हैं और इन पर पुलिस का कोई खौफ या डर नहीं है।
नोट- खबर में दर्शाया गया फोटो सांकेतिक है