अंबेडकरनगर। 28 फरवरी, 2022
जिले के हसंवर में आयोजित जनसभा में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मौजूद शिक्षित बेरोजगारों को सफलता का मूल मंत्र देते हुए जोश व उत्साह भरा। उनका लगभग एक घंटे का लंबा भाषण मुख्यतः शिक्षित बेरोजगारों पर केंद्रीत रहा और सरकार बनने पर नौकरियां देने व नई भर्ती का आश्वासन दिया।
खास बात यह है कि हसंवर की जनसभा में बीएड, एमटेक, बीटीसी, यूपी टेट, बीटीसी, आईटी सेक्टर के बेरोजगार युवा काफी संख्या में बेरोजगारी संबंधी हाथों में बैनर, तख्तियां व सिर पर अलग-अलग डिग्री-डिप्लोमा वाली टोपियां पहन कर आए हुए थे। अखिलेश ने कहा कि यूपी में शिक्षा विभाग में काफी नौकरियां खाली पड़ीं हैं और 90 हजार अन्य पदों की भी नौकरियां हैं। सरकार बनने पर सभी नौकरियां भरी जाएंगी और पुलिस फोर्स में भर्तियां खोली जाएंगी। कंप्यूटर व आई सेक्टर के प्रतिभाशाली बेरोजगारों को जल्द नौकरियां दिलायी जाएंगी। उन्होंने यहां मौजूद शिक्षित बेरोजगारो का अभिवादन स्वीकार करते हुए सपा के पक्ष में लामबंद होकर मतदान करने के लिए अपील की।
पूर्व सीएम श्री यादव सोमवार दोपहर में जिले के हंसवर के रामलीला मैदान में टांडा के सपा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा और आलापुर के प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। हसंवर की जनसभा में जिलाध्यक्ष रामशकल यादव, वरिष्ठ नेता अतहर खां, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, मो. एबाद, मुसाब अजीम, सै. फैजान अहमद चांद, अजित यादव, जिला उपाध्यक्ष क्रमशः फिरोज अहमद सिद्दीकी व मुजीब सोनू, हाजी इफ्तेखार, योगेंद्रनाथ त्रिपाठी, महंत चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, कसीम अशरफ, मौलाना कासिम, संदीप यादव, प्रद्युम्न यादव, फैजान खां, अहमद हुसैन खां, राजमन भारती, रईस खां, कुमेल यादव, जंग बहादुर यादव समेत अन्य मौजूद रहे।