अंबेडकरनगर। 19 जुलाई, 2021
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में करीब एक किलोमीटर दूर बाबा बैठका के तालाब में पैर फिसलने से डूबने से एक जायरीन महिला की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने किसी पर कोई आशंका नही जताई है। फिलहाल पुलिस ने महिला की मौत को इत्तेफाकिया मौत माना है।
थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के पहितीपुर-शहजादपुर की निवासी राबिया खातून ( 40वर्ष ) पत्नी मोहम्मद रईस पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य लाभ करने के उद्देश से दरगाह में रह रही थी। सोमवार दोपहर में बाबा बैठका के तालाब में स्नान करते समय पैर फिसलने के कारण राबिया खातून की मौत हो गई। मृतक महिला का मानसिक संतुलन खराब था। बसखारी पुलिस ने इसे इत्तेफकिया मौत माना है और पंचनामा भरे जाने के बाद पुलिस ने महिला के परिजनों को शव सौंप दिया है।