अंबेडकरनगर। 17 जुलाई, 2021
बकरीद पर्व के मद्देनजर बसखारी थाने में संभ्रांत लोगों के साथ थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने पीस कमेटी की बैठक की। इस मौके पर यह तय किया गया कि शांतिपूर्ण व असुविधारहित माहौल में त्यौहार मनाया जाए। कुर्बानी के जानवरों के अवशेष व मलबा जमीन के अंदर दफन किए जाएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक के दौरान सपा नेता व इंक्लाबी शायर कुमैल अहमद ने राष्ट्रीय एकता व सौहार्द को मजबूत बनाने के क्रम में अशआर पढ़ा कि कहीं पे कीर्तन कहीं पर अजान होती है, उसी की शानी करीमी बयान होती है, हमारी आपकी भाषाएं मुख्तलीफ ही सही, हमारी जान तो हिन्दोस्तान होती है, कुमैल आपसी सौहार्द की अलामत बन, हर एक शख्स की अपनी उड़ान होती है।
पीस कमेटी की बैठक में मौलाना अनीस, मौलाना कासिम, सै. खलीक अशरफ, प्रधान धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ लिपिक किछौछा अभिषेक कुमार यादव, प्रधान मो. आसिफ, कुमैल अहमद, कमरूद्दीन, अयोध्या प्रसाद साहू, रफत एजाज, रामकुमार गुप्त, राकेश प्रजापति, अरबी मियां, मुन्ना मियां समेत अन्य लोग मौजूद रहे।