अंबेडकरनगर। 30 मार्च, 2021
आदर्श निकाय किछौछा नगर पंचायत में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वर्ष 2021-22 के लिए टैक्सी स्टैंड की नीलामी की बोली लगायी गयी। सबसे अधिक बोली की रकम देने पर कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ कक्कू पांडेय की पत्नी रंजना पांडेय के सिर जीत का सेहरा बंधा। इस बार एक करोड़ 51 लाख रुपए में वार्षिक टैक्सी स्टैंड की नीलामी हुई।
चेयरमैन शबाना खातून, अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा, एसओ बसखारी श्रीनिवास पांडेय, किछौछा पुलिस चैकी इंचार्ज चंद्रभान यादव की मौजूदगी में व भारी पुलिस बल की तैनाती में दोपहर एक बजे नीलामी की बोली की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम शाढ़े चार तक बजे नीलामी खत्म हुई। जेई आरबी लाल सोनी टैक्सी स्टैंड की बोली की रकम की माइक से लगातार उद्घोषणा करते रहे। ठेके की बोली में रंजना पांडेय पत्नी कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ कक्कू पांडेय निवासी कोटवा महमदपुुर कोतवाली अकबरपुर, शंभू प्रसाद श्रीवास्तव पुत्र रामलखन निवासी निवासी रामनगर थाना कोतवाली व जिला बस्ती, धर्मवीर यादव पुत्र चंद्रभान यादव निवासी किछौछा व प्रमोद कुमार गुप्त पुत्र ओमप्रकाश निवासी टांडा समेत चार बोलीदाताध्ठेकेदार शामिल रहे। 32 लाख से टैक्सी स्टैंड की बोली की शुरुआत हुई। सबसे अधिक एक करोड़ 51 लाख रुपए की बोली लगाने के कारण रंजना पांडेय किछौछा टैक्सी स्टैंड का ठेका पाने में सफल रहीं। उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी शंभू प्रसाद श्रीवास्तव एक करोड़ 50 लाख 50 हजार की बोली लगा कर सिमट गए।
वर्ष 2020-21 में एक करोड़ 46 लाख 40 हजार में स्टैंड की नीलामी हुई थी। इस प्रकार 2021-2022 की नीलामी में 4 लाख 60 हजार रुपए की वृद्धि हुई है, अर्थात् किछौछा नगर पंचायत के राजस्व आय में करीब 3.14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। खास बात यह है कि किछौछा नगर पंचायत के टैक्सी स्टैंड की नीलामी में बोली 1 करोड़ 510000 लाख पहुंचेन से जहां नगर पंचायत के राजस्व में वृद्धि हो रही है। लेकिन वहीं दूसरी ओर भारत के विभिन्न प्रांतों व शहरों से किछौछा दरगाह पर दर्शन करने आ रहे जायरीनों/दर्शनाथियों की काफी हद तक जेबें ढीली भी होंगी। कुल मिलाकर दरगाह की जियारत भी आए दिन महंगी होती चली जा रही है।