अंबेडकरनगर। 21 जुलाई, 2023
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर शनिवार से मोहर्रम का रात्रि जुलूस निकलेगा। यह जुलूस आठ दिनों तक जारी रहेगा। 29 जुलाई अर्थात् 10 मोहर्रम को ऐतिहासिक बड़ी ताजिया के दफन के साथ ही आठ दिवसीय रात्रि जुलूस का समापन होगा। उधर, दरगाह के मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों-शहरों से जायरीनों के आगमन का क्रम जारी है।
सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ ने बताया कि परंपरा के अनुसार तीन मोहर्रम ( शनिवार ) रात 9 बजे से दरगाह शरीफ के आस्ताने से मोहर्रम का जुलूस निकलेगा। चार, पांच, छह मोहर्रम को रात में 9 बजे ही जुलूस निकलेगा। सात मोहर्रम को सुबह 10 बजे और रात 9 बजे मोहर्रम का जुलूस निकलेगा। आठ व 9 मोहर्रम को रात में 9 बजे जुलूस निकलेगा। नौ मोहर्रम को ऐतिहासिक बड़ी ताजिया निकाली जाएगी। इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने बताया कि 29 जुलाई को आठ दिनों तक चलने वाले मोहर्रम के रात्रि जुलूस का समापन होगा। बताया कि मोहर्रम के ऐतिहासिक रात्रि जुलूस के मद्देनजर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।