अंबेडकरनगर। 25 जुलाई, 2022
आने वाले मोहर्रम पर्व पर निकलने वाले जुलूस और मौजूदा समय में जारी कांवर यात्रा को लेकर प्रशासन ने सोमवार को किछौछा नगर पंचायत कार्यालय में इलाकाई संभ्रांत लोगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली।
अंडर टेªनी सीओ शुभम कुमार और सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह समेत अन्य की मौजूदगी में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह से निकलने वाले ताजिया जुलूस के रूट/मार्ग समेत अन्य पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कस्बा बसखारी व किछौछा नगर के से निकलने वाले मोहर्रम के जुलूस पर भी जानकारी इकट्ठा की गई। उधर, कांवरिया जुलूस के वापसी के समय पड़ने वाले विश्राम स्थल व भंडारे के स्थल पर भी चर्चा की गई। इस दौरान यह तय किया गया कि कांवरियों के विश्राम स्थल व भंडारा स्थल पर व्यापक साफ-सफाई, शुद्ध पेय जल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का सही तरीके से इंतेजाम किया जाए। ईओ किछौछा मनोज कुमार सिंह ने भरोसा दिलाया कि साफ-सफाई के लिए 24 घंटे सफाई कर्मियों की तैनाती रहेगी तथा साथ ही पेय जल के लिए पानी टैंकर समेत अन्य जरूरी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
पीस कमेटी की बैठक में एसओ बसखारी अश्विनी कुमार मिश्र, खलीक अशरफ, गौस अशरफ लड्डू खादिम, सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, माहे आलम, इमामुद्दीन ताजियादार बसखारी, ओमकार गुप्त, मो. शरीफ, लल्लू खादिम, सभासद आत्माराम वर्मा, सभासद जहीन अब्बा, सभासद फरहान खां, इसरार अहमद, अफरीदी, इरफान शाह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।