अंबेडकरनगर। 22 मार्च, 2024
बहुजन समाज पार्टी रविवार को अंबेडकरनगर से लोकसभा प्रत्याशी की औपचारिक घोषणा करेगी। इसके लिए बीएसपी ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। बसखारी निवासी मो. कलाम शाह पुत्र गनीदार शाह ही लोकसभा प्रत्याशी होंगे।
मो. कलाम शाह के लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर घोषणा के लिए बहुजन समाज पार्टी ने राधा कृष्ण मैरिज हॉल पहितीपुर रोड, शहजादपुर/अकबरपुर में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रखा है। बीएसपी जिला सचिव पवन कुमार मौर्य ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल करेंगे व जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम संचालन करेंगे। मुख्य अतिथि घनश्याम चन्द्र खरवार पूर्व सांसद मुख्य प्रभारी अयोध्या मंडल, आजमगढ़ व वाराणसी मंडल होंगे। विशिष्ट अतिथि छोटेलाल मौर्या मुख्य प्रभारी अयोध्या मंडल व. दिलीप कुमार विमल मुख्य प्रभारी अयोध्या मंडल होंगे। महेन्द्र प्रताप आनन्द मुख्य मंडल प्रभारी, बलराम निषाद मुख्य प्रभारी अयोध्या मंडल, जिला प्रभारी क्रमशः डा. दयाराम राजभर व अरविन्द गौतम भी सहभागिता करेंगे।