अंबेडकरनगर। 23 अक्तूबर, 2021
सोशल मीडिया पर बहुसंख्यक समाज की महिलाओं समेत अन्य विवादित और आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने से शुक्रवार रात में बसखारी कस्बे में माहौल काफी बिगड़ गया। पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए बसखारी थाने में डेरा डाला। चेतावनी दी गई कि एफआईआर दर्ज न होने पर शनिवार को दर्जनभर पंडालों के मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जाएगा। आखिरकार, पुलिस ने एक आरोपी युवक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ आईटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
शुक्रवार दोपहर में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुआ था। अदनान खां पुत्र अहमद हुसैन खां ( जंग बहादुर ) निवासी बसखारी के फेसबुक आईडी से ही पोस्ट वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर यह आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने से शुक्रवार शाम से बसखारी कस्बे में माहौल खराब होना शुरू हुआ। दर्जनभर पूजा समिति के लोगों ने रात करीब 11.30 बजे तक बसखारी थाने पर डेरा डाला। पूजा समितियों की मांग थी कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। अंत में बसखारी पुलिस ने रामलीला समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता की तहरीर पर आरोपी युवक अदनान खां के खिलाफ आईटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। एसओ बसखारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है।
उधर, आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद बसखारी कस्बे में पश्चिमी चौराहा पर रात करीब 11.30 से 12 बजे के बीच अल्पसंख्यक समाज के बारह रबीउल अव्वल व इससे जुड़े होर्डिंग्स व बैनर को एक समुदाय विशेष के लोगों ने उतार कर फाड़ डाला और पैरों से कुचला। जिसका फेसबुक पर भीड़ में ही शामिल युवकों के तरफ से करीब 6 मिनट तक लाइव प्रसारण किया गया। जिससे बसखारी कस्बे का माहौल गरमाने में और इजाफा हुआ।
आरोपी युवक अदनान ने खुद को बताया बेकसूर
फेसबुक पर अदनान खां की आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने से खुद आरोपी युवक अदनान काफी आश्चर्यचकित व निराश है। आरोपी युवक अदनान का कहना है कि उसकी आईडी को किसी ने हैक कर लिया है और उसकी छवि को खराब करने के लिए एक षड्यंत्र के तहत विवादित पोस्ट जानबूझ कर वायरल किया गया है। अदनान ने यहां तक बताया कि बसखारी कस्बे में शुक्रवार शाम से माहौल खराब होना शुरू हुआ। लेकिन वह खुद सबुह बसखारी थाने में जाकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उसके फेसबुक आईडी से कोई विवादित पोस्ट वायरल कर रहा है। अदनान ने यह भी बताया कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी उसने एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर इस प्रकरण की जांच करके कार्रवाई करने की मांग की है।