अंबेडकरनगर। 14 जून, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
बसखारी-जलालपुर मार्ग पर किछौछा नगर पंचायत में स्थित गोलपुर चौराहा दुर्घटना का नया केंद्र बनता जा रहा है। पिछले एक पखवारे में इस चौराहे पर सड़क हादसे का शिकार होकर तीन लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। सड़क के दोनों छोर पर लंबी-लंबी घास, झाड़ीं होने और मार्ग पर गिट्टी और बालू रखकर कब्जा करने से गोलपुर चौराहा एक तरह से अंधा मोड़ बन चुका है।
नगर पंचायत किछौछा के गोलपुर चौराहे पर करीब पन्द्रह दिन पूर्व मुख्तार नगर निवासी किरन उर्फ पप्पू, तीन दिन पहले बैंककर्मी बहादुर पुर निवासी पिंटू वर्मा व सोमवार को अशरफ नगर निवासी राम सुमेर इसी चौराहे पर एक्सीडेंट के कारण मौत हो चुकी है।
गोलपुर चौराहे से जलालपुर जाने वाली सड़क के दोनों ओर गहरे तालाब है। सड़क की पटरियां नरकुट ओर जंगली झाड से पटी पड़ी है। कोई भी वाहन चालक सामने से दूसरा वाहन आने पर पटरियों पर आसानी से नही जा पा रहे हैं, जिससे सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। बसखारी जलालपुर मार्ग पर कोई भी स्पीड ब्रेकर न होने से वाहन चालक फर्राटा भरते हुए इस चौराहे से निकलते हैं जो लगातार दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। स्थानीय लोंगो की मांग है कि लोक निर्माण विभाग पटरियों के झाड़-झंखाड़ को साफ करके हटाए। बसखारी जलालपुर मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए।