अंबेडकरनगर। 18 जून, 2023
किछौछा दरगाह के एक मोहल्ले में एक युवक के तरफ से एक लड़की को जलते हुए गैस चूल्हे पर धकेल कर आग में झुलसाने के मामले में बसखारी थाना पुलिस ने इस शातिर युवक के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, अग्नि पदार्थ के माध्यम से चोट पहुंचाने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है।
बताया जाता है कि किछौछा दरगाह के एक ही मोहल्ले में ही उक्त लड़की और लड़का दोनों का घर है, अर्थात दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। बताया यह भी जाता है कि जब लड़की के माता-पिता घर पर नहीं रहते थे तो इसका फायदा उठाकर दरगाह निवासी शातिर युवक शोएब शाह पुत्र अब्दुल हक शाह अक्सर लड़की के घर के अंदर घुस जाता था और लड़की से खाना वगैरह बनवाने के लिए दबाव डाल कर कहा करता था। खाना बनाने के लिए शातिर युवक शोएब शाह ने लड़की से कहा तो लड़की ने खाना बनाने से इंकार कर दिया, जिससे नाराज होकर शातिर युवक शोएब शाह ने लड़की को जलते हुए गैस चूल्हे पर धक्के मार कर गिरा दिया। जिसके कारण उक्त लड़की का दोनों हाथ और पेट जलकर जख्मी हो गया। वर्तमान समय में लड़की का इलाज लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता की तहरीर पर बसखारी थाना पुलिस ने आरोपी शातिर युवक के खिलाफ अग्नि पदार्थ के माध्यम से चोट पहुंचाना, घर में घुसकर मारपीट करने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह का कहना है कि आरोपी शातिर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।