अंबेडकरनगर। 23 जून, 2023
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह से जुड़ी ग्रामसभा भिदूण स्थित ऐतिहासिक व प्राचीन ईदगाह में ईदूलअजहा की वार्षिक नमाज गुरुवार सुबह 9 बजे होगी। दरगाह की इस ऐतिहासिक ईदगाह में पूर्व सज्जादानशीन व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे सै. फखरुद्दीन अशरफ के पुत्र सै. मोहामिद अशरफ उफ र् शारिक मियां नमाज की इमामत करेंगे।
सज्जादानशीन फखरुद्दीन अशरफ के निधन के बाद उनके पुत्र शारिक मियां ने पहली बार इस साल ईद की नमाज की इमामत की थी। पिता के निधन के बाद शारिक मियां उत्तराधिकारी के तौर पर बखूबी अपने दायित्वों व जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। उधर, मस्जिदे अशरफिया कादरिया के पेश इमाम कारी अशरफ रजा जेयाई ने शुक्रवार को जुमे की साप्ताहिक विशेष नमाज के दौरान ऐलान किया कि बसखारी-जलालपुर रोड पर स्थित मस्जिदे आयशा में सुबह 06.30 बजे बकरीद की नमाज होगी। मस्जिदे अशरफिया कादरिया में सुबह 06.45 बजे और बसखारी जामा मस्जिद में सुबह 07 बजे ईदुलअजहा की नमाज अदा की जाएगी। डोड़ों गांव के ईदगाह में सुबह 07 बजे ही बकरीद की नमाज होगी। ठीक इसी प्रकार किछौछा दरगाह में खानकाह जामे अशरफ, खानकाह हुजूर मखदूम सानी, किछौछा नगर के मुख्तारुल मसाजिद समेत तमाम मस्जिदों में तय वक्त के मुताबिक बकरीद की नमाज अदा की जाएगी।