अंबेडकरनगर। 01 नवंबर, 2025
संत श्री कमला बाबा ब्रह्मदेव का शुक्रवार रात से तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह प्रारंभ हो गया। शनिवार प्रातः ब्रह्म स्नान के साथ तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ हुआ। खराब मौसम होने के बावजूद तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों-शहरों से श्रद्धालुओं का आगमन यहां जारी है।
परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के पावन पर्व से संत श्री कमला बाबा ब्रह्मदेव का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह शुरू होता है। 31 अक्तूबर ( शुक्रवार ) की शाम महाआरती के बाद रात्रि 10 बजे से गुलाब व केवड़ा जल से ब्रह्म स्नान कराया गया। एक नवंबर ( शनिवार ) की भोर चार बजे से पूजा अर्चना प्रारंभ हुआ और शाम को महाआरती हुई। महाआरती के बाद रात्रि 9 बजे भव्य जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जो देर रात तक चला। जागरण कार्यक्रम में प्रसिद्ध व नामचीन गायक व कलाकारों ने संगीतमयी प्रस्तुति दी। दो नवंबर ( रविवार ) को दोपहर में विशाल भंडारा/लंगर के माध्यम से श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जाएगा। “संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट” के तत्वाधान में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में महंत स्वामी रामनयन दास महाराज, महंत रामशंकर महाराज, महंत महंत श्याम सुंदर महाराज, महंत मुरली प्रसाद महाराज सहभागिता कर रहे हैं।









































