अंबेडकरनगर। 16 अगस्त, 2022
कस्बा बसखारी, किछौछा नगर पंचायत तथा आसपास के विभिन्न गांवों-क्षेत्रों में हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। क्षेत्र के सभी मदरसों में यौमे आजादी का जश्न मनाया गया।
सहदेई देवी बालिका इण्टर कालेज बुढ़नापुर में विद्यालय के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय वर्मा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस कर कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रबंधक व पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने झंडारोहण करके विद्यालय के संस्थापक अपने पिता राम अक्षयवर वर्मा, महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह समेत देश के वीर शहीदों की चित्र पर माल्यार्पण किया। पूर्व प्रधानाचार्या मेवाती चौधरी, प्रधानाचार्या शकुंतला वर्मा ने भी वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में यशोदा वर्मा, सेवानिवृत्त अध्यापिका राजपत्ती देवी, अध्यापिका इन्द्रावती वर्मा, निशा वर्मा, अन्तिमा, मधु, धनराज, नरेंद्र बहादुर जी, फूलचन्द वर्मा, घनश्याम वर्मा, सन्तोष कुमार, चन्द्रेश विश्वकर्मा, सजेन्द्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बसखारी ब्लाक के बढ़ियानी स्थित प्राथमिक विद्यालय में भाजपा जिला प्रतिनिधि व पूर्व निदेशक ग्रामीण बैंक रुद्र प्रसाद उपाध्याय ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। यहां हुए समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बसखारी ब्लाक प्रमुख संजय सिंह ने सहभागिता की। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बढ़ियानी में पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए शुद्ध पेय जल के खातिर एक अदद आरओ सिस्टम और बढ़ियानी गांव के हरिजन बस्ती में 250 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग निमार्ण कराने की घोषणा की। प्रधान अध्याापक रामसजीवन, स. अ. सुरेंद्र कुमार सिंह, ग्राम सचिव राजितराम यादव, कामिनी पटेल, शिक्षामित्र संगीता वर्मा, उपमा दूबे, संगीता, पुष्पा देवी, लक्ष्मीणा, सत्यप्रकाश मौर्य, इंद्रावती समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
