अंबेडकरनगर। 05 फरवरी, 2022 ( सिटी रिपोर्टर अभिषेक शर्मा राहुल )
इसी साल मई महीने में युवक की शादी होने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। आखिरकार उस युवक की मौत शनिवार अर्थात् आज एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जी, हां ! ऐसा ही एक मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनापुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक चालक को कुचल दिया। घटनास्थल पर बाइक चालक की मौत हो गई। घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मालीपुर मार्ग पर जैनापुर गांव के पास करीब 3 बजे हुई है। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के भाऊ कुआं गांव निवासी रोहित ( 26 वर्ष ) पुत्र राजेंद्र प्रसाद प्रजापति अपने घर से भाई के ससुराल जा रहा था तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास किया तो ट्रक चालक और खलासी ट्रक छोड़ कर भाग खड़े हुए। जलालपुर कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि युवक के शव को पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।