Baskhari police act gangster against two thieves of Azamgarh
अंबेडकरनगर। 01 अक्टूबर 2020
आजमगढ़ जनपद के दो शातिर चोरों को अंबेडकरनगर में चोरी की आपराधिक वारदात को अंजाम देना महंगा पड़ा है। गृह जनपद समेत कई जनपदों में घूम-घूम कर बाइक चोरी करने के कारण बसखारी थाना पुलिस ने इन दो शातिर बाइक चोरों के खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
11 अगस्त को मौर्य अस्पताल बसखारी और 7 सितम्बर को सीएचसी बसखारी परिसर से जगन्नाथ निवासी महमूदपुर दुल्हूपुर थाना जैदपुर और गौतम प्रजापति कस्बा व थाना जलालपुर की एक-एक अदद बाइक को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। चोरी की इन दो मामलों बसखारी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ गंभीर चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। बाइक चोरी की इन वारदातों के विवेचक एसआई उपेंद्र यादव की टीम ने वर्कआउट किया था। इन मामलों मे प्रद्युम्न सिंह पुत्र राणा सिंह व अरविन्द यादव पुत्र रामचेत यादव निवासीगण राजेेंद्र पट्टी भेदौरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के पास से चोरी की दो बाइक समेत तीन बाइक को पुलिस ने बरामद किया था। इसके उपरान्त इन दोनों बाइक चोरों को जेल भेज दिया गया था।
बसखारी थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि प्रद्युम्न सिंह का एक संगठित गिरोह है, इस गैंग का वह लीडर है और इस गैंग का अन्य सक्रिय सदस्य अरविंद यादव है। यह दोनों शातिर चोर बसखारी थाना क्षेत्र में आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु संगठित होकर बाहरी जनपद तथा अपने जनपद में मोटरसाइकिल की चोरी करने के अभ्यस्त अपराधी हैं। इन दोनों के खिलाफ क्षेत्र में भय व आतंक का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इन दोनो शातिर चोरो के खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।