अंबेडकरनगर। 04 फरवरी, 2022
एसबी नेशनल इंटर कालेज बसखारी के प्रबंधक और हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सै. इरफान अहमद की पत्नी खैरून्निशा का निधन हो गया। वे करीब 70 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। शुक्रवार को किछौछा दरगाह में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
किछौछा दरगाह के आस्ताने पर उनकी जनाजे की नमाज ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी ने पढ़ाई। इसके पूर्व शुक्रवार की साप्ताहिक जुमे की विशेष नमाज के बाद उनके जनाजे को पैदल यात्रा के जरिए दरगाह के आस्ताने पर ले जाया गया। अंतिम संस्कार में जामिया सूफिया के चेयरपर्सन मौलाना सै. जिलानी अशरफ, ओलमा मशायख बोर्ड के अध्यक्ष अशरफ मियां, फुरकान अहमद, मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मौलाना सै. वली अशरफ, सै. जफर इकबाल, सै. खलीक अशरफ, मुन्ना मियां, अंतर्राष्ट्रीय वक्ता मौलाना सै. राशिद मक्की, शाहिद अशरफ, खालिद अशरफ, सै.किछौछा चेयरमैन प्रतिनिधि गौस अशरफ, मरकजी तंजीम खुद्दाम-ए-आस्ताना के अध्यक्ष मौलाना कासिममोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, अशरफ मियां किछौछवी, मुन्ना मियां समेत अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल रहे। उधर, अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान एसबी नेशनल इंटर कालेज में प्रबंधक सै. इरफान अहमद की पत्नी के निधन पर विद्यालय में दो मिनट का मौन रखकर प्रधानाचार्य शकील अहमद खां, अध्यापक नईम बेग, मलिक मो. अहमद, रफीक, रियाज, इरफानुल्लाह समेत समस्त अध्यापकों व सभी स्टाफ ने दुआए मगफिरत की।