अंबेडकरनगर। 16 मार्च, 2022 सिटी रिपोर्टर अमित दूबे
सेंट जेवियर्स स्कूल तमसा मार्ग एवं सेंट जेवियर्स अहरिया अकबरपुर अंबेडकर नगर ने आजादी के अमृत महोत्सव के 75वे वर्ष को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. बीडी वर्मा पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज टांडा एवं डायरेक्टर शुभम हॉस्पिटल डॉ विक्रम सिंह एवं स्कूल के डायरेक्टर विक्की कुमार के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस मौके पर आए हुए मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने बारी-बारी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राम प्रसाद बिस्मिल, सरदार भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, सुखदेव सिंह समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। विद्यार्थियों ने ड्रिल मार्च, पीटी परेड ,एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनमोहक प्रस्तुति से सभी को भावविभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्लास नर्सरी से लेकर सभी क्लास के बच्चों ने प्रतिभाग किया । स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया । आजादी की खुशी के मौके पर स्कूल में मिष्ठान वितरित किया गया। स्कूल के प्रांगण में बच्चों के माता-पिता एवं स्कूल के समस्त अध्यापक आजाद सिंह, नितेश मिश्रा ,कार्तिकेय मौर्य, दिलीप वर्मा, योग शिक्षक एवं खेल शिक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे , लोकेश यादव एवं अध्यापिकाएं रजनी त्रिपाठी ,रजनी दुबे, संगीता गुप्ता, सुषमा यादव, ममता यादव, अनुपम यादव, अनुपम वर्मा ,ज्योति शुक्ला ,मोनिका मखीजा, मधुबाला दूबे, दिव्या सिंह, कालिंदी मिश्रा, हुमा, हिना, इन्म्मा,स्वर्णिमा श्रीवास्तव, आदि लोगो की उपस्थिति रही।