अंबेडकरनगर। 20 अक्तूबर, 2020
जिले के कस्बा बसखारी में स्थित एमएस बेग काॅलेज आॅफ नर्सिंग के डिप्लोमाधारी दो छात्राओं की सरकारी अस्पतालों में एएनएम पद पर तैनाती मिलने से उन्हें प्रशस्ति पत्र व क्रमशः 21-21 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया है। करीब चार दिन पहले अयोध्या के होटल शान-ए-अवध में अब्दुल कलाम ग्रुप आॅफ एजुकेशन के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में इन दोनों छात्राओं को नर्सिंग सम्मानित किया गया है।
एमएस बेग काॅलेज आॅफ नर्सिंग बसखारी की किछौछा-सोनगांव उत्तर निवासी अंजना देवी व बसखारी निवासी विनीता डिप्लोमा केे उपरांत जनपद अयोध्या व बहराइच के सरकारी अस्पतालों में एएनएम पद पर तैनाती मिली है। फैजाबाद के होटल शान-ए-अवध में अब्दुल कलाम ग्रुप आॅफ एजुकेशन आगरा के सचिव पंकज पोरवाल ने क्षेत्र की इन दोनों छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व 21 हजार का चेक देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर एमएस बेग काॅलेज आॅफ नर्सिंग बसखारी के नर्सिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर डायरेक्टर मिर्जा नईम बेग को भी प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया है। खास बात यह है कि आयोजित कार्यक्रम में सतीशचंद्र इंस्टिट्यूट शाहजहांपुर, विंध्यवासिनी पैरा मेडिकल सुलतानपुर, शंभूनाथ पैरा मेडिकल व कालीचरन पैरामेडिकल अयोध्या समेत प्रदेश के कई जनपदों के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है। उधर, एमएस बेग काॅलेज आॅफ नर्सिंग बसखारी के मेधावी छात्राओं की उपलब्धि पर सै. फैजान अहमद चांद, प्रधानाचार्य शकील अहमद खां, पत्रकार नौशाद खां, डा. गुलरेज समेत अन्य इलाकाई लोगों ने डायरेक्टर मिर्जा नईम बेग को बधाइयां दी हैं।