अंबेडकरनगर। 19 नवंबर, 2023
जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के बढ़ियानी खुर्द के पास तेज गति से डीजे वाला वाहन चलाने और अनियंत्रित होकर पलटने से वाहन के ऊपर बैठा युवक पहले गंभीर रूप से घायल हो गया तथा बाद में जिला अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में मृतक युवक के पिता ने डीजे वाहन चालक समेत दो आरोपियों के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया है।
बताया जाता है कि अयोध्या कोतवाली नगर के शिवनगर पहाड़ंगज निवासी युवक सावन कुमार ( 18 वर्ष ) पुत्र दिनेश कुमार को अयोध्या से ही एक चार पहिया वाहन के माध्यम से पहले टांडा पहुंचाया गया। टांडा के एक डीजे वाले ने डीजे के साथ पहले उसे जौनपुर भेजा। जौनपुर से वापस लौटते समय बसखारी थाना क्षेत्र के बढ़ियानी के पास ( टांडा रोड ) डीजे वाला वाहन तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटने डीजे के साथ ऊपर बैठा सावन कुमार गंभीर रूप से जख्मी होने पर पहले सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक युवक सावन कुमार के पिता दिनेश कुमार ने अयोध्या से फोन पर हिन्दुस्तान को बताया कि उनका बेटा टांडा नहीं जा रहा था। जबरन घर से बुला कर लड़के को ले गए और टांडा में एक डीजे वाले के यहां उसे भेज दिया गया। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर वाहन चालक शिवम निवासी चिंतौरा टांडा व उसका साथी शुभम निवासी मिल्कीपुर, अयोध्या के खिलाफ संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया गया है।