अंबेडकरनगर। 07 दिसंबर, 2024
किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में घूम-घूम कर नमकीन/दालमोट बेचने वाले व्यक्ति ( जायरीन ) की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में बसखारी पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इस आरोपी को सक्षम न्यायालय में पेश किया है। जमानत अर्जी खारिज होने पर उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
घटना करीब 65 दिन पुरानी है। वादिनी सालेहा खातून अपने पति आस मोहम्मद ग्राम सिकमी, पोस्ट गोपालगंज थाना मांझागढ़ जिला गोपालगंज, राज्य बिहार के निवासिनी हैं और किछौछा दरगाह में अपने परिजनों के साथ रहती थीं। पति आस मोहम्मद ( उम्र 54 वर्ष ) किछौछा दरगाह, बसखारी समेत पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में टहल घूम कर नमकीन/दालमोट बेचने का काम करते थे। लेकिन जमीनी रंजिश में दो अक्तूबर 2024 की देर शाम को किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में गर्दन में चाकू मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। बताया जाता है कि सगा भाई नूर मोहम्मद पुत्र स्व. नबी मोहम्मद और नूर मोहम्मद का लड़का शहनवाज निवासीगण सिकमी थाना मांझागंढ़ जनपद गोपालगंज, बिहार ने बिहार से आकर आस मोहम्मद की गर्दन पर चाकू मार कर मौके से दोनों फरार हो गए थे। तीन अक्तूबर को पहले सीएचसी बसखारी और उसके बाद जिला अस्पताल, सद्दरपुर मेडिकल कालेज व अंत में किंग जार्ज अस्पताल लखनऊ में भर्ती किया गया था। तीन अक्तूबर को ही इलाज के दौरान किंग जार्ज अस्पताल लखनऊ में आस मोहम्मद की मौत हो गई थी। इसके उपरांत लखनऊ में पोस्टमार्टम होने के बाद किछौछा दरगाह में आस मोहम्मद को दफना दिया गया। पत्नी सालेहा खातून के तरफ से मुकदमा दर्ज करने के लिए बसखारी थाने में तहरीर दी गई । खास बात यह है कि इस पूरे मामले में बसखारी पुलिस एक कदम आगे तो दो कदम पीछे चलती हुई नजर आ रही है।
तीन अक्तूबर को आस मोहम्मद की मौत हुई। लेकिन पुलिस ने करीब 27 दिन बाद यानी 30 अक्तूबर को उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के बजाए गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। करीब 65 दिन बाद इस मामले का एक आरोपी नूर मोहम्मद ( 55 वर्ष ) की गिरफ्तारी सात दिसंबर को बसखारी पश्चिमी चौराहे के पास से की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि उनकी अगुआई में एसआई रामकिशोर रावत, कांस्टेबल ललित सरोज व आशीष यादव की टीम ने आरोपी नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा आरोपी जो नूर मोहम्मद का लड़का शहनवाज है, उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।