अंबेडकरनगर। 12 मार्च, 2022
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वासदेवनगर में स्थित बीती रात एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। अग्निकांड का सिलसिला लगभग दो घंटे तक जारी रहा। सैकड़ों लोगों के सामूहिक प्रयास व अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों की कड़ी मशक्कत से आग पर किसी तरह नियंत्रण पाया गया। इस अग्निकांड में करीब 16 लाख के कपड़े जलने की खबर है। शनिवार को स्थानीय लेखपाल ने घटनास्थल का मुआयना किया व नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की।
शुक्रवार रात करीब 9 बजे वासदेव नगर वार्ड के सुदामा देवी मार्केट में रामजानकी नगर निवासी सुशील गुप्ता पुत्र स्व. रामसुरेश गुप्ता की कपड़े की दुकान में आग लग गई। संयोग से यह कपड़े की दुकान शुक्रवार को खुली नहीं थी। कपड़ा व्यापरी सुशील गुप्ता अपनी बीमार पत्नी के इलाज के सिलसिले में लखनऊ गए हुए थे। करीब दो घंटे तक अग्निकांड का क्रम जारी रहा। बाजार निवासी जनार्दन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने देखा कि पास में सुशील गुप्ता की दुकान में आग लगने से भयानक धुंआ निकल रहा है। आग बुझाने के लिए सैकड़ों लोग बाल्टी वगैरह लेकर दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां भी आयीं। आखिरकार किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। वरना आग की लपटों के फैलने से कुछ और दुकानें भी चपेट में आ जातीं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। कपड़ा व्यापारी सुशील गुप्ता ने बताया कि इस अग्निकांड में 16 लाख के कपड़े जलकर राखों में तब्दील हो गए। पीड़ित कपड़ा व्यापारी सुशील गुप्ता शनिवार सुबह लखनऊ से किछौछा पहुंचे हैं। रात में घटनास्थल पर उनके परजिन मौजूद थे। उधर, इस घटना की सूचना मिलने पर बसखारी निवासी सै. फैजान अहमद चांद ने पीड़ित कपड़ा व्यापारी सुशील से मुलाकात की। चांद ने टांडा के नवनिर्वाचित विधायक राममूर्ति वर्मा को भी इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित कपड़ा व्यापारी को मानवीय आधार पर हर संभव सहयोग दिया जाएगा। सरकारी सहायता भी दिलायी जाएगी। उधर, किछौछा की पूर्व चेयरमैन दुर्गावती यादव के पति वरिष्ठ सपा नेता चंद्रभान यादव, बसखारी निवासी आले मुस्तफा छोटे बाबू समेत अन्य लोगों ने भी अग्निकांड के शिकार कपड़ा व्यापारी से मुलाकात की ढांढस बंधाया।