नई दिल्ली/प्रयागराज/अंबेडकरनगरं। 09 नवंबर, 2021
मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने सीनेट भवन में हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बनकटा बुजुर्ग निवासी अतुल प्रताप सिंह पुत्र संजीव सिंह को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
जिले के मेधावी छात्र अतुल प्रताप ने कला विभाग के मास्टर ऑफ आर्ट ( एमएफए ) में प्रथम श्रेणी हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में, ग्राम बनकटा बुजुर्ग समेत आसपास के कई गांवों में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने गर्व महसूस करते हुए अतुल प्रताप को बधाई दी है। अतुल प्रताप पूर्व में टीजीटी और पीजीटी में भी सफलता हासिल कर चुके हैं।
खास बात यह है कि दीक्षांत समारोह में शैक्षिक सत्र 2018-19 तथा 2019-20 के मेधावी छात्र और छात्राओं को 264 पदक और 550 को पीएचडी की उपाधि दी गई। दीक्षांत समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे। इस दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज और यू-टयूब चैनल पर भी किया गया ।