अंबेडकरनगर। 20 मई, 2021
बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम डोड़ों के प्राथमिक विद्यालय के पास एक आलमारी के कारखाने में ऑक्सीजन के दो सिलेंडर बरामद होने पर पुलिस व प्रशासिनक अहलकारों ने कारखानों को सीज कर दिया। कारखाने का मालिक फरार हो गया है। प्रशासन ने सीज करने की कार्रवाई जबकि तो उस समय वहां आलमारी कारखाने का मालिक मौजूद नहीं था।
बताया जाता है कि डोड़ों गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास एक आलमारी के कारखाने में दो ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे। डोंड़ो गांव के ही एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर आलमारी के कारखाने के मालिक ने पहले उसे ऑक्सीजन सिलेंडर दिया लेकिन तबीयत नहीं सुधरने के बावजूद उसने ऑक्सीजन सिलेंडर तुरंत वापस ले लिया। बीमार व्यक्ति को उस समय ऑक्सीजन की सख्त जरूरत थी। इसके बाद दोनों पक्षों में बात बिगड़ गई। मामले की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों व बसखारी पुलिस को मिली। बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय मय फोर्स के साथ वहां पहुंचकर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में आलमारी के कारखाने को सीज कर दिया। फिलहाल कारखाने का मालिक फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।