अंबेडकरनगर। 15 दिसंबर, 2021 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मॉरीशस समेत विदेश से लौटने वाले क्षेत्र के यात्रियों पर सीएचसी बसखारी की रैपिड रेस्पांस टीम पैनी नजर रखे हुए है। बुधवार को कई देशों से लौटने वाले क्षेत्र के 14 यात्रियों की कोरोना आरटीपीसीआर जांच की गई। आरआरटीम ने इन यात्रियों को आरटीपीसीआर की फाइनल रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहने के लिए सलाह दी।
सीएचसी बसखारी के रैपिड रेस्पांस टीम ( आरआरटी ) के नोडल अधिकारी डा. मोहम्मद जियाउद्दीन की अगुंआई में चिकित्साधिकारी डा. रानी सिंह, उपेंद्र वर्मा, मानवेंद्र मिश्र समेत एक जांच दल बुधवार को बसखारी ब्लाक के ग्राम पंचायत हंसवर, बरहीं, बीबीपुर, डोड़ों समेत कई गांवों में भ्रमण करके विदेश से आने वाले यात्रियों की जानकारी इकट्ठा कर उन्हें सूचीबद्ध किया। इस दौरान आरआरटी ने हसंवर में सऊदी अरब से लौटे क्रमशः जानिसर, घनश्याम व यूएई से लौटे सुहेल अहमद, बरहीं में मौरीशस से लौटे गोविंदलाल, डोड़ों में यूएई से लौटे मो. वकील, बीबीपुर में सऊदी अरब से लौटे मो. इरफान समेत विभिन्न गांवों में खाड़ी देशों से आने वाले 14 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व आरटीपीसीआर जांच किया। नोडल अधिकारी डा. मोहम्मद जियाउद्दीन ने बताया कि प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण में इन सभी 14 लोगों में कोरोना के नए वेरिवंट ओमिक्रॉन के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आने पर स्थिति और साफ हो जाएगी।