अंबेडकरनगर। 05 मार्च, 2021
इंटरनेशल फेम की किछौछा दरगाह की पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष व खानवाद-ए-अशरफिया के अहम शख्सियत अधिवक्ता सै. निजाम अशरफ अब इस दुनिया में नहीं रहे। गुरुवार देर रात को फैजाबाद स्थित आवास पर ही उनका निधन हो गया। पिछले कुछ समय से वे बीमार चल रहे थे। वे 78 वर्ष के थे। शनिवार दोपहर में किछौछा दरगाह में उन्हें सुुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
निधन के बाद फैजाबाद से उनका शव शुक्रवार को भोर में लाया गया व बसखारी स्थित आवास पर रखा गया। एडवोकेट सै. निजाम अशरफ फैजाबाद में रहकर वकालत का काम करते थे और बसखारी में भी रहते थे। पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष व अधिवक्ता निजाम अशरफ के निधन पर सज्जादानशीन व आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के उपाध्यक्ष सै. फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी, सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ, सज्जादानशीन हसीन अशरफ, सज्जादानशीन मोहिद्दीन अशरफ, मौलाना अनीस अशरफ, सै. फैजान अहमद चांद, खलीक अशरफ, मौलाना वली अशरफ, तंजीम खुद्दामे आस्तान के अध्यक्ष व वरिष्ठ सपा नेता मौलाना कासिम, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, आले मुस्तफा छोटे बाबू, रईस अशरफ, आरिफ मियां, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, चेयरमैन शबाना खातून, सै. गौस अशरफ, सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, एडवोकेट मसूद मियां, मेराजुद्दीन किछौछवी, सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, कसीम अशरफ, शादाब हैदर, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव फैजान खां, आरफ अशरफ, सै. अजीज अशरफ, पूर्व प्रधान एनाम अशरफ, नुरूद्दीन अशरफ अद्दू मियां, अजीज मुजाविर, लल्लू खादिम, साबिर अली समेत अन्य लोगों ने गहरे दुःख का इजहार किया है।