अंबेडकरनगर। 21 सितंबर, 2022
बसखारी-अकबरपुर हाई-वे पर मसड़ा मोहनपुर के पास पेट्रोल पंप के नजदीक बीती रात मरीज ले जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर डायल 112 वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि इलाज के लिए जिला अस्पताल जा रही वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सीएचसी बसखारी से जिला अस्पताल ले जाते समय वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतक महिला का शव पीएम कराने के लिए भेज दिया गया है।
जहांगीरगज थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर निवासी लाली ( 68 वर्ष ) पत्नी त्रिभुवन की बीती रात तबीयत खराब होने के चलते रामनगर के एक प्राइवेट अस्पताल से जिला अस्पताल ले जाने के लिए सलाह दिया गया। इसके उपरांत परिजन एक चार पहिया वाहन से मरीज अर्थात् लाली को लेकर बसखारी से कुछ आगे मसडा मोहनपुर बाजार के पास स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे ही थे। पेट्रोल पंप के सामने बेतरतीब खड़े ट्रक के कारण रास्ता सकरा होने के चलते पहले से खड़ा पीआरबी वाहन 1664 से गाड़ी अनियंत्रित होकर टकरा गई। तत्पश्चात सड़क के किनारे पेड से टकरा कर रुक गई। जिसमें पीआरबी 1664 के कांस्टेबल संतोष कुमार, सुनील कुमार तथा चालक मंशाराम को भी हल्की चोर्टें आइं। वही मरीज के साथ बैठे लीलावती पत्नी नंदलाल, सरिता पत्नी तपसी, उषा पत्नी झपसी को भी चोटें आई। जबकि गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला व मरीज लाली को सीएचसी बसखारी लाया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। उधर, एसओ बसखारी अश्विनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है लेकिन कोई तहरीर नहीं मिली है।