अंबेडकरनगर। 20 दिसंबर, 2024
नौशाद खां अशरफी
आमतौर पर ओलंपियाड जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में सीबीएसई, आईसीएसई जैसे बोर्ड के इंग्लिश मीडियम के परीक्षार्थी ही परीक्षा में सहभागिता करते रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यूपी बोर्ड के हिन्दी मीडियम से संबंद्ध जिले के बसखारी कस्बे में स्थित एसबी नेशनल इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एक घंटे की इस परीक्षा अवधि के दौरान इस विद्यालय परिसर में यूपी बोर्ड के माध्यमिक व इंटर परीक्षाओं के जैसा माहौल देखा गया।
खास बात यह है कि हिन्दी मीडियम के इस इंटर कालेज के 232 विद्यार्थियों ने हिन्दुस्तान अखबार के ओलंपियाड में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण कराया था। 232 में से 223 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। मात्र 9 विद्यार्थी ही बीमारी समेत अन्य कारणों से परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए। हालांकि परीक्षा में भाग लेने से वंचित रहने के कारण इन विद्यार्थियों में काफी मलाल देखा गया। सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच इस इंटर कालेज के विभिन्न कक्षों में परीक्षार्थियों ने ओलंपियाड की परीक्षा में भाग लिया। एक-एक कमरे में सख्त पहरे के बीच ओलंपियाड की परीक्षा यहां हुई। बोर्ड परीक्षाओं की तरह ही इन विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चों को साथ लेकर परीक्षा दिलाने के लिए आए हुए थे। हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने हिन्दुस्तान अखबार की सराहना करते हुए और धन्यवाद देते हुए कहा कि शैक्षणिक प्रतिभा को निखारने में मदद मिलने के साथ ही उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आईएएस जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में दृढ़ इच्छा व मजूबूत संकल्प के साथ बैठने में काफी मदद मिलेगी। ओलंपियाड की परीक्षा के आयोजन में प्रधानाचार्य शकील अहमद खां की अगुआई में परीक्षा नियंत्रक मलिक मोहम्मद अहमद, परीक्षा सहायक मोहम्मद इरफान उल्लाह खान, रियाज अहमद, कक्ष निरीक्षक के रूप में मोहम्मद उमैर, समीक्षा गुप्ता, तरन्नुम जहां, जमील अहमद, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, सूर्य भूषण त्रिपाठी अर्चना गौतम, तारा वर्मा, सुधा राजभर, सैयद इमरान अली समेत अन्य स्टाफ का काफी उल्लेखनीय योगदान रहा। उधर, प्रबंधक सै. फैजान अहमद चांद ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा के सफल आयोजन के लिए हिन्दुस्तान अखबार के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की हे।