अंबेडकरनगर। 03 मई, 2024
थाना कटका के भियांव गांव में स्थित जामा मस्जिद में जुमे को आए धर्मार्थ दान का पैसा गांव के ही मोहम्मद मोअज्जम के शह पर बेलाल पुत्र अख्लाक गबन की नियत से हड़प लेता है। जबकि जामा मस्जिद भियांव की रजिस्टर्ड कमेटी का अपना बैंक खाता है और कमेटी द्वारा लगातार समझाने बुझाने पर भी उपरोक्त लोग नहीं मानते तब मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष ने उक्त प्रकरण की शिकायत कटका थाने में की। जिसके परिणामस्वरूप कटका पुलिस ने मोहम्मद मोअज्जम व बेलाल के खिलाफ विश्वास का आपराधिक हनन, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने समेत कई संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों का आरोप है कि मस्जिद का पैसा हड़पने वाले लोग काफी दबंग हैं। कमेटी के मना करने के बावजूद यह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। आखिरकार इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना पड़ा। उधर, कटका थानाध्यक्ष ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।