अंबेडकरनगर। 04 मई, 2024
किछौछा दरगाह के आस्ताने पर बुजुर्ग हुजूर असरारुल औलिया रह. का 24 वां दो दिवसीय वार्षिक उर्स शनिवार से प्रारंभ हुआ। उर्स के पहले दिन दरगाह पर विशेष जलसे का आयोजन हुआ। जानशीन सै. आरिफ अशरफ अशरफीउल जिलानी की सदारात ( अध्यक्षता ) में हुए जलसे का संचालन बारी-बारी से मौलाना इकबाल दानिश और शायर किस्मत सिकंदरपुरी ने किया।
जलसे को मुख्य रूप से मौलाना शाहिद जमाल कलकतवी, मौलाना सईद नूरानी बस्तवी, मौलाना सादिक अजहरी गुलबर्गा शरीफ समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। जलसे के संबोधन के दौरान सभी वक्ताओं ने सर्वप्रथम सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के जीवन पर विस्तार से रोशनी डाली व उसके बाद बुजुर्ग असरारुल औलिया पर भी विस्तृत चर्चा की। वहीं अब्दुर्रहमान जामी लखनऊ, डा. संजर कलकतवी, कासिम नदीमी भदोही, कारी शान हबीबी, शरफुद्दीन अशरफ कोडरमा, जावेद गोरखपुरी समेत अन्य शायरों व नातखांओं ने नबी की शान में मनकबत व वली की शान में कसीदे पढ़कर खूब वाहवाहियां लूटीं। उर्स के प्रथम दिन विविध कार्यक्रमों में आले मुस्तफा, मोहम्मद अशरफ, शोएब अशरफ, छसतगीर अशरफ, शादाब मुजाविर, अजीज मुजाविर, हबीबुर्रमान, सईद मुजाविर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।