अंबेडकरनगर। 09 अगस्त, 2023
किछौछा दरगाह में प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का 637 वां सालाना उर्स 23 मुर्हरम ( 11 अगस्त ) को परचम कुशाई ( झंडारोहण ) के साथ शुरू होने जा रहा है। करीब एक सप्ताह आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों के मद्देनजर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है।
उर्स की अंतिम तैयारियों की जानकारी देते हुए सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ ने बताया कि मुख्य गुंबद समेत पूरे दरगाह परिसर को आकर्षक लाइट के झालरों से दूल्हन की तरह सजाया जा रहा है। ऐतिहासिक किलानुमा दीवार, प्रवेश द्वार, विभिन्न मस्जिदों समेत संपूर्ण दरगाह कैंपस की रंगाई व पुताई का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि दरगाह में रस्मे खिरकापोशी के दौरान करीब पांच लाख जायरीनों/दर्शनार्थियों की भारी भीड़ जुटेगी। ऐसे में उर्स मेले में बाहर से आने वाली बसों और चार पहिया वाहनों के ठहराव के लिए समय से भूमियों को चिन्हित करते हुए कार पार्किग की व्यवस्था कर ली जाए। उर्स के दौरान ऐतिहासिक सलामी गेट से लेकर मलंग गेट होते हुए दरगाह के प्रवेश द्वार तक यात्रियों के आवागमन के लिए प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनाती की जाए। उधर, इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ का दावा है कि कमेटी अपने स्तर पर जायरीनों की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।