अंबेडकरनगर। 06 मार्च, 2023
मदारिसे अरबिया टीचर्स एसोसिएशन अंबेडकरनगर के जिलाध्यक्ष मौलाना सै. वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां ने शबेबरात पर्व और रंगों का त्यौहार होली एक साथ पड़ने के मद्देनजर मुस्लिम समाज के युवाओं से खास अपील की है कि मस्जिदों, घरों में रहकर वे इबादत करें और कब्रिस्तान पर हाजिरी देने के बाद सड़कों पर घूमते हुए नजर न आएं।
जिलाध्यक्ष मौलाना सै. वली अशरफ ने जनपद के सभी मस्जिदों के पेश इमाम साहब और ओलमाओं का आह्वान किया है कि मस्जिद में नमाज की अदायगी के दौरान युवाओं को मार्ग दर्शन दें कि शबे बरात के दिन बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें। किसी के बहकावे में न आएं और सोशल मीडिया में गलत पोस्ट करने से बचें। उन्होंने कहा कि विरासत में मिली गंगा-जमुनी तहजीब को हमें हर हाल में सूझबूझ का परिचय देते हुए बचाए रखना होगा।